Tuesday, February 12, 2008

Whom to blaim

My Boss Says
“YOU ARE JUST LIKE A KITTEN FROM THE WILD
I GIVE YOU SHELTER AND GIVE YOU MONEY TO SURVIVE”
In which century we are leaving, is it still a stone age concept hiding somewhere behind those stone- heart?

Hi,

My name is Shams 45 years old(Shamsul Haque) Indian national, use to work for a private Dental Clinic here in Kuwait. Since last one year and half I am jobless, I cant work anywhere my sponsor is a very bad character cruel Boss he has bitten Nurses (you can see the image at left) and other staff right in the clinic in front of other staff, nobody can say anything all are afraid, he enjoys in torchering his staffs it seems it gives him inner satisfaction when he looks his staff is suffering and helpless. In his word “You are just like kitten from the wild; I give you shelter and money to survive” How brutal he is can be verified by a cover story published in local news paper Kuwait Times on 30th june 2005, because the story of “Dentist accused of abusive behavior”. Now he has lunge a false case against me, when I came to know that he has lunge the case of “Ran Away” (which is called Tagayyab) I mate him and asked him why did he do so, he answered me that “I did for my own benefit and this in nothing for you to worry about it is not a case” he told me that I should get a sponsor and get my sponsorship changed, he will withdraw the case. Again I asked him about the fine for the case period which is per day 87 US$ according to the labor law of Kuwait, he said that whatever it comes he will pay. When I try to inquire why did he do that, I found that the ministry of affair was asking my paid salary certificate as they do for all employee, he was not paying me for more than six months therefore his file was closed and he was not able to recruit new staff, only tow options remains for him either to lunge the ran away case or to pay my salary. though he has withdrawn the case after getting another sponserr and begging him for mercy showing that my 10 dependent including my parent will die buy hunger because no one is there to support them. But according to Kuwait labor law I have to pay fine 600 KD(around 2000) for the period from the case lunge till the date case was withdrawn.(which is impossible for me to pay without having a job) either I want to work somewhere or want to go back home. Though I have clear evidence that the case was forged but lowers advice me not to lunge any case against him till I get my new sponsor, because he could do more damage to me and my career, because he is famous dentist he comes on TV, graduated from Boston University. Though I got ne sponsor but changing sponsorship is also not possible unless I pay the fine amount to the government. Then only something can be done. I have my salary and indemnity around 5500 US$ which also he refuse to pay.

In this period of one and half year so many things have gone weird.

My father fallen sick he is over 75 and near to die crying on telephone wishing to se me one last time.
My children stop schooling because no fee to pay.
My wife became sick went to her father house living 6 children behind with my parent.
My Mother could not bear all this and she lost her mind and became mad.

If some one believes that I deserve help then please forward this link to some International organization for labor protection or who can help me out with this I don’t know what is going to happen in next few weeks or next few days with me, If I get cought in general checking on street they will put me in jail and then there will be nobody to raise this issue in front of any one and me and my career will die like thousands others like me without being noticed, I am very much concern about my old parent 6 children and a sick wife they all are staring at me with teary-eyed, helpless. Here I like to mention that the same thing happened in 1991 to me after serving 10 Years in Saudi Arabia. The sponsor (Andul Aziz Al-Owayyed) asked me to pay him commission and work any where I want, then he raised the commission after a while which I refused to pay he went complain to the police that I ran away from him, police caught me put me in jail, I showed them the prove of my innocence they tear them off and deported me back India without any thing but I am thankful to them that they let me go.
I also wrote to Hume rights but they says we do not deal with individual cases. Though every body knows that group made out of individuals.
I am planning to sue in International court, he has ruined my life and my career I wont let him go like this. there is lots of inhuman things about him which I like to say but I wont do it here because of your valuable time.


I am thank full to those people and organization writing me back showing there sympathy.

Keep visiting I will publish My Sponcer’s name address Phone and email soon on this page also it can be provided earlier in case some some organization wants to contact him.

He is Kuwait citizan Dentist Graduated from Boston University running his own Dental Clinics here in Kuwait.

MyEmail: shamskabra@hotmail.com

Monday, February 11, 2008

कल शायद न होऊँ

दोस्तो मेरा नाम शम्स है, उम्र ४५ साल भार्तिये नागरिक हूँ १० लोगों के बीच अकेला कमाने वाला यहाँ पर मैं संक्छिप्त में अपनी आप बीती लिखना चाहूँगा, मैं चाहूँगा कि आप के साथ अपने दुःख को बांटुँ। वेसे तो ज़िंदगी अगर किसी को पूरी मिले तो वो ४० या ४५ साल ही मानी जायगी क्योँ कि यही वह समय है जिसमें इंसान कुछ करता है, मेरी पूरी ज़िंदगी ही मानो संघर्षमय रही। मैं एक ऐसा नाकाम व्यक्ति हूँ जो न एक अच्छा बेटा बन सका न एक अच्छा बाप और ना ही एक अच्छा पति। ऐसा नहीं के मैं ने कोशिश नहीं कि अभी तक मैं कोशिश ही कर रहा हूँ और इस कोशिश ने हमें इस मुकाम पर ला खड़ा कर दिया जहाँ से न तो कुछ आगे दिखाई देता है न पीछे, किसी ने क्या खूब कहा के ज़िंदगी कि तलाश में हम मौत के कितने पास आ गए। हो सकता है कल मुझे जेल भेज दिया जाये अपने देश से बहुत दूर एक ऐसी जगह जहाँ भार्तिये होना ही एक गुनाह है।
दोस्तो मैं बात कर रहा हूँ कुवैत कि, पिछले ३ साल से मैं एक प्राइवेट डेंटल क्लिनिक में Administrator कि हैसियत से काम कर रहा हूँ, पिछले डेढ़ साल से मेरा स्पांसर जो कि एक कुवैती डाक्टर है मुझे इतना परेशान कर रहा है कि मैं न मर सकता हूँ और न जिंदा रहने कि चाह है। मर इस लिये नहीं सकता कि मेरे पीछे मेरे परिवार का कोई सहारा नही, और जिंदा इस लिए नही रहना चाहता कि मैं उनके लिए कुछ नहीं कर पा रहा हूँ, डेढ़ साल से मैं ने उन्हें पैसा नहीं भेजा, कारण ... मुझे मेरे स्पांसर ने न अपने पास काम करने दिया न कहीं बाहर।
यहाँ एक बड़ा खूबसूरत सा कानून है, जानते हैं क्या, Ministry of Affair कोम्पनिओं से वेतन भुगतान certificate मांगती है, न देने पेर फ़ाइल बंद कर देती है यानी वह कोई वीजा नही निकाल सकता, उसके सामने दो ही रास्ते बचते हैं या तो वेतन का भुगतान करे या फिर केस कर दे कि employee भाग गया। मेरा वेतन भी ऊसने छे महीने से नहीं दिया और ऊपर से हम पर केस कर दिए, जब मुझे मालूम हूवा मैं उस से मिल और पूछा, हमे जवाब मिला कि मैं ने अपनी बेनिफिट के लिए किया है और यह कोई केस नही है तुम स्पांसर ढूँढ लो मैं केस उठा लूँगा, मुझे मालूम था कि जब तक केस उठता नहीं है ३०० रू प्रति दिन फाइन लगता है, जब मैं ने इस बारे में पूछा तो कहने लगा कि वो मैं दे दूंगा।
मैं नया स्पांसर तलाश कर चूका था उसे पैसे भी दे चूका था फिर इस डाक्टर के पास आया और केस उठाने कि अपील कि टाल मटोल करते करते आख़िर उसने केस उठाया पर तब तक फाइन ९०००० रू के करीब पहुंच चूका था, अब वह पेमेंट करने से इंकार कर रहा है, कुवैत के कानून के हिसाब से मुझे स्पांसर चेंज करने से पहले ये पैसे दे देना पड़ेगा बगेर पैसा दिए मैं इंडिया भी नहीं जा सकता वह इस बात से भी इंकार करता ही कि मेरा कोई हिसाब उसके पास निकलता है, जबकि मेरा हिसाब १,५०००० रू निकलता है, इन सब मामले में इंडियन एम्बेसी का रवैया कुछ ठीक नहीं क्योँ कि मैं ने अपने लिए तो नही पर अपने कुछ दोस्त के लिए जो इसी किस्म के हालात में फँसे थे कोशिश कर चूका हूँ, वकील से मिला तो वकील का कहना है कि पहले तुम स्पांसर चेंज करलो फिर केस करो वरना वह तुम्हें और भी नुकसान पहुँचा सकता है, ९०००० तो दूर मैं ९० रू भी अभी नहीं कर सकता और जब तक स्पांसर चेंज नहीं कर लेता कहीं काम भी नहीं कर सकता।
अब थोड़ी सी उन हालत के बारे में भी लिख दूं जो इन सारे हालात का नतीजा है,
पिता ७५ साल को पहुंच चुके आँख का ओपरेशन कराना था पैसे न होने के कारण टालता रहा कि वह एक दिन सीढ़ी पर से गिर गए प्न्सुली कि हड्डी टूट गई अभी यह ठीक भी नहीं हो पाया था कि दोबारा गिर गए इस बार बाजू कि हड्डी टूट गई। फोन पर रोते हैं कहते हैं आखरी बार तुम्हें देखना चाहता हूँ।
बच्चों ने स्कूल जाना चोढ़ दिया क्योँ कि फीस देने को नही, सरकारी स्कूल में जाते हैं पर वहाँ कि पढाई तो बस।
बीवी को फिर से पुरानी बीमारी ने आ घेरा, वह अपने मायके चली गई ताकि उसके बाप माँ उसका इलाज करा स्केन, बच्चे हमारे माता पिता के पास हैं छोटी बच्ची ३ साल कि है।
माँ इन हालात का सामना न कर सकी और वह पागल हो गई।
Human rights watch, Amnesty International, के साथ साथ कई दुसरे संस्थाओं को देश विदेश में अपनी हालत लिख चूका हूँ पर कोई फ़ायदा नज़र नहीं आता।
बेगुनाह होने का पुख्ता सूबूत होने के बावजूद भी मैं कुछ नहीं कर सकता, काश के मैं ऐसे दरिंदों को सजा दिला सकता , काश के मैं विश्व अदालत में उसपर केस कर सकता।

अभी मेरे पास न पासपोर्ट है न सिविल आईडी यहाँ चेकिंग बराबर होती रहती है कभी भी कहीं भी पकड़ा जा सकता हूँ और फिर मुझे डाल दिया जाएगा जहाँ से कितना भी चिखूं चिल्लाऊं मेरी आवाज़ बाहर कि दुनिया नहीं सुन पायेगी और फिर मेरी जिंदगी और कैरिअर का अंत भी सैंकडों उन लोगों कि तरह वैसे ही खामोशी से हो जायगा जिसे लोग जानते तक नहीं, कभी कसी ने कोई ज़िक्र नहीं किया।

बहुत से लोग ये सोंचते होंगे की ये आदमी एम्बेस्सी केयौं नहीं जाता, दोस्तो मैं एम्बेस्सी भी गया एक बार पहले भी गया था अपने लिये नहीं अपने किसी दोस्त के लिये, उसके साथ भी ऐसा ही कुछ मसला था, एम्बेस्सी ने कहा जो भी है आप लिख कर दे दें हम उसपर करवाई करेंगे, कई चक्कर लगाने के बाद उन्हों ने यह ख कर हाथ उठा दिया की हम ३ बार आप के स्पांसर को लेटर भेज चुके हैं वह कोई जवाब नहीं देता। मैं ने पूछा फिर क्या रास्ता है जवाब मिला के हम इस से ज़्यादा कुछ नहीं कर सकते। वह तो भला हो विदेश मंत्री का जो कुवैत के दौरे पर आये मैं उनसे मिल कर आपने दोस्त की परेशानी बताई जब जा कर काम कुछ आगे बढ़ा, इस बार जब मैं आपने लिये गया तो वही रूखा सा वेव्हार, आधिकारी से हाल में मुलाक़ात हुई और उन्हों ने खड़े खड़े ही हमारी वेव्था सुनने की इच्छा जताई आभी मैं शुरू ही हुवा था की उन्हों ने बात kaat कर कहा आप अपनी शिकायत लिखित रूप में काउंटर पर दे देन, मैं ने दे दिया, अब देखें क्या होता है।